RAJASTHAN PTET 2021 ONLINE APPLICATION FORM- राजस्थान पीटीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन

 



राजस्थान पीटीईटी सत्र 2021-2022 के लिए आवेदन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आमंत्रित किए जाते हैं|

अधिसूचना संख्या 01 /2021   दिनांक 27 /1/ 2021


 सत्र 2021 22 के लिए B.Ed पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. B.ed और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के प्रवेश हेतु इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे





RAJASTHAN PTET 2021 ONLINE APPLICATION FORM DATE, EXAM DATE

राजस्थान पीटीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन तिथि,परीक्षा तिथि

  • आवेदन भरने की तिथि- 3 फरवरी 2021 से शुरू
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021
  • परीक्षा तिथि- 16 मई 2021 रविवार



RAJASTHAN PTET 2021 FORM FEE


  • राजस्थान पीटीईटी वर्ष 2021 के  लिए आवेदन  शुल्क- ₹500
  •  परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग अथवा ईमित्र से कर सकते हैं
  •  यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नगद करना चाहते हैं फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेंट इनवॉइस के माध्यम से ई-मित्र में जमा करा सकते हैं और अगले दिन आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं
  • किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2528034,2528035  संपर्क करें



RAJASTHAN PTET 2021 EDUCATIONAL QUALIFICATIONS


 राजस्थान पीटीईटी वर्ष 2021  के लिए शैक्षणिक योग्यता/ पात्रता


 1.प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट अथवा पीटीईटी 2021- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक


 न्यूनतम प्राप्तांक-

  • सामान्य वर्ग टाडा माडा  सहरिया  और ई डब्ल्यू एस-  स्नातक में  न्यूनतम 50%
  • एससी अथवा एसटी अथवा ओबीसी अथवा एसबीसी अथवा दिव्यांग अथवा विधवा /तलाकशुदा महिला- 
  • स्नातक में  न्यूनतम  45%


2.प्री  बीए  B.Ed/ बीएससी  B.Ed  परीक्षा 2021- 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा


 न्यूनतम प्राप्तांक-

  •  सामान्य वर्ग टाडा माडा  सहरिया  और ई डब्ल्यू एस-   12वीं में  न्यूनतम 50%
  •  एससी अथवा एसटी अथवा ओबीसी अथवा एसबीसी अथवा दिव्यांग अथवा विधवा /तलाकशुदा महिला- 

 12वीं में  न्यूनतम  45%


 स्नातक या 12वीं में  अध्ययनरत  छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं  बशर्ते काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम पात्रता प्राप्तांक सहित आ चुका  हो|


 आरक्षण

 राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा

 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत दिशानिर्देश ऑफिशियल वेबसाइट


RAJASTHAN PTET 2021 OFFICIAL WEBSITE


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया-


 ऑनलाइन भर एवं पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी व आवश्यक प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रखें जिन्हें काउंसलिंग के उपरांत आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है

 

नोट- मोबाइल नंबर एकदम सही भरें ताकि एसएमएस के माध्यम से सूचना सही पहुंच सके






RAJASTHAN PTET 2021 ADMIT CARD DOWNLOAD

 राजस्थान पीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड  डाउनलोड

 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


 एडमिट कार्ड  कब से डाउनलोड  किए जा सकते हैं इसकी सूचना हेतु राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहे

 www.ptetraj2021.com और www.ptetraj2021.org  


कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...