RCDF AND DUSS VACANCY -राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड


आरसीडीएफ और दुग्ध संघ में 503 पदों पर भर्ती


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर द्वारा   आरसीडीएफ और इससे संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ  मैं विभिन्न पदों के लिए  ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|



पदों की संख्या निम्नानुसार है- कुल पद- 503 


पदनाम

पदों की संख्या


महाप्रबंधक

4

उप प्रबंधक

27

सहायक प्रबंधक

96

सहायक लेखा अधिकारी

1

  सहायक डेरी केमिस्ट

10

बॉयलर ऑपरेटर

9

बॉयलर ऑपरेटर द्वितीय

22

कनिष्ठ अभियंता

1

प्रयोगशाला सहायक

46

डेयरी तकनीशियन

31

इलेक्ट्रीशियन

23

कनिष्ठ लेखाकार/ स्टोर सुपरवाइजर

48

ऑपरेटर

77

पशुधन  पर्यवेक्षक

7

रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर

20

फिटर 

15

वेल्डर 

6

हेल्पर 

27

डेयरी पर्यवेक्षक

33




पदों का विस्तृत श्रेणीवार या वर्गवार विभाजन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें क्लिक करें







आवेदन करने से पहले नीचे दी गई कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखें

  •  स्कैन फोटो (4.5cm × 3.5cm)-  20kb–50 kb 

  • स्कैन हस्ताक्षर - कैपिटल लेटर्स में हस्ताक्षर ना करें- 10kb – 20kb

  •  स्कैन बाएं हाथ का  अंगूठा निशानी-10kb – 20kb 

  •  स्कैन हस्तलिखित डिक्लेरेशन नीचे दिए गए अनुसार- 20kb–50 kb 

 “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.” 


 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


 राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट website CLICK HERE से ऑनलाइन आवेदन करें अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे


  •  ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 29 जनवरी 2021
  •  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 26 फरवरी 2021



आवेदन शुल्क


आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या आइएमपीएस या मोबाइल वॉलेट से स्वीकार किए जाएंगे

  • सामान्य श्रेणी/ क्रीमी लेयर ओबीसी/ एमबीसी-  1200/-
  •  एससी /एसटी /नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एमबीसी/ दिव्यांग- 600/-


विशेष नोट -यदि कोई अभ्यर्थी 1 से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और अलग से ही शुल्क जमा कराना होगा





RCDF EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD

 आरसीडीएफ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  क्लिक करें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो की जन्म दिनांक  है का प्रयोग कर निकाले जा सकते हैं| अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी को संभाल कर रखें


चयन परीक्षा पैटर्न


  •  परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी
  • परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
  •  परीक्षा की तिथि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी
  •  परीक्षा के लिए समय सीमा-120 मिनट/90 मिनट या 60 मिनट  यह विभिन्न पदों के लिए भिन्न हो सकती है
  •  जैसे महाप्रबंधक पद के लिए 90 मिनट की परीक्षा होगी अन्य के लिए 60 मिनट
  •  नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है





RCDF EXAM SYLLABUS DOWNLOAD


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें



AGE LIMIT

आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष

आयु में छूट राज्य सरकार के नियमानुसार हैं|





कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...