गौवंश की प्रमुख विदेशी नस्लें
रेडडेन
शारीरिक विशेषताएँ -
- रंग गहरा लाल अथवा गहरा भूरा
- पीठ में हल्का सा झुकाव होता है।
- सिर चोडा एवं मुह पतला
- शरीर भारी व बड़ा
जर्सी
- रंग भूरा अथवा लाल भूरा
- रीड की हडडी सीधी एवं सिर चौड़ा व तस्तरीनुमा
- गायों में अयन विकसित
- सींग आगे की तरफ मुड़े हुएँ. मध्यम आकार के
होलेस्टीन फिजियन
शारीरिक विशेषताएँ -
- मुख्यतः जयपुर, अजमेर शहरी क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
- पीठ की हडडी बिल्कुल सीधी होती है, झुकाव नहीं
- सिर चौडा व मजबूत
- रंग काले एवं सफेद रंग के भिन्न-भिन्न अनुपात के धब्बों वाला
- शरीर बड़ा व भारी तथा गादी विकसित होती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें