Google Podcasts creator program
गूगल पॉडकास्ट क्रिएटर प्रोग्राम गूगल और पीआरएक्स कंपनी का एक साझा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है पॉडकास्टिंग की दुनिया में छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराना
इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न देशों के प्रारंभिक स्तर के रचनाकारों को मौका दिया जाता है इसमें विभिन्न देशों से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाता है गत वर्षो में ब्राजील चिली कोलंबिया भारत केन्या लेबनान स्पेन और अमेरिका जैसे देशों से रचनाकारों को चयन किया गया|
इस वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हालांकि नए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है क्योंकि अंतिम दिनांक निकल चुकी है फिर भी इस बार के कार्यक्रम में पूरे विश्व से रचनाकारों को मौका दिया गया है लेकिन इसकी मुख्य शर्त यह है कि जनवरी 2019 से कम से कम 5 एपिसोड जारी किए होने चाहिए|
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिल्कुल फ्री है इसके अंतर्गत पूर्णतया वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा
चयनित रचनाकारों को प्रशिक्षण पीआरएक्स कंपनी, गूगल पॉडकास्ट क्रिएटर प्रोग्राम के एलुमनाई और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित दिया जाएगा|
कार्यक्रम में निम्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी
उनके द्वारा तैयार रचना के सभी पहलुओं पर नियमित फीडबैक दिया जाएगा जिसमें तकनीकी और संपादकीय फीडबैक भी शामिल होगा उन्हें बताया जाएगा कि वह अपनी रचना को कैसे बेहतर बना सकते हैं
उन्हें कुछ विशेष विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा जैसे कहानी कहने की कला व आवाज को कैसे बेहतर बनाया जाए और अपनी ऑडियंस तक वह कैसे पहुंचे उसकी मार्केटिंग की क्या रणनीति हो इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा|
रचनाकार स्वतंत्र रूप से अपनी रचना को बना सकें इसके लिए उन्हें साधन और सॉफ्टवेयर मुहैया कराए जाएंगे|
इस प्रोग्राम के तहत लगभग $12000 या ₹840000 की वित्तीय सहायता भी रचनाकारों को दी जाएगी राशि को वह अपनी स्वयं की इच्छा से जैसा उचित समझें रचना को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं|
अधिक जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि 12 हफ्ते का यह प्रोग्राम तीन बार आयोजित किया जाएगा
ताकि रचनाकार अपनी सहूलियत के हिसाब से उस मैच में हिस्सा ले सकें|
प्रथम बैच
21 सितंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020
द्वितीय बैच
25 जनवरी 2021 से 16 अप्रैल 2021
3 मई 2021 से 23 जुलाई 2021
गूगल पॉडकास्ट क्रिएटर प्रोग्राम के लिए वर्ष 2020-2021 के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं|
यदि आप चाहते हैं कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बने तो आपको इन निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आप अन्य रचनाकारों से बेहतर साबित हो और इसमें चुने जाएं
1.आपने जिस रचना को बनाया है उसे क्यों बनाया है यह आपको स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए
सबसे मजबूत प्रतिभागी को यह हमेशा स्पष्ट होता है कि वह किसी भी रचना को क्यों बना रहा है किसी भी पॉडकास्ट को बनाने का उसका उद्देश्य एकदम साफ होता है|
आप जिस काम को कर रहे हैं उसके बारे में आपके क्या अनुभव है उसके लिए आपका फैशन कितना है और उस काम को करते वक्त आप कहां रहते हैं और भी अन्य कुछ बातें जो उस कहानी के लिए उपयुक्त कारण प्रस्तुत कर सकें कि आप ही उस प्रोग्राम के लिए बने हैं|
2. आपका पॉडकास्ट स्पष्ट रूप से किन लोगों के लिए है-
यहां एक बहुत अच्छी बात मैं आपको बताना चाहता हूं की जब आप कोई पॉडकास्ट सभी के लिए बनाते हैं इसका मतलब है कि वह पॉडकास्ट किसी के लिए भी नहीं है|
इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको सुनने वाले कौन है आपको सुनने वालों के बारे में आपको अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए जैसे वह क्या करते हैं किन विषयों में उनकी रुचि है वह आपको क्यों सुनना चाहते हैं और आपको सुनने से पहले वह क्या सुन रहे थे|
और एक महत्वपूर्ण बात आप उन्हें समझने की उन्हें महसूस करने की क्षमता रखें और इस बात का ख्याल हो कि आपके पॉडकास्ट को सुनने के बाद वह क्या सोचेंगे क्या महसूस करेंगे और क्या करना चाहेंगे|
आप अपना पॉडकास्ट रिव्यू टीम को ध्यान में रखकर बिल्कुल भी ना बनाएं क्योंकि वह आपके सुनने वाले नहीं है जो लोग आपको सुनेंगे वही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और तभी आप उन तक पहुंच पाएंगे|
3.कहानी के बारे में सोचें विषय के बारे में नहीं-
अधिकतर प्रतिभागी सामान्य विषयों के बारे में बात करते हैं जैसे कला उद्यमिता जाति स्वास्थ्य पहचान फिल्म शिक्षा मनोरंजन इत्यादि लेकिन लगभग इन सभी विषयों पर कोई भी पॉडकास्ट बना सकता है|
वही प्रतिभागी ध्यान खींचने में सफल होते हैं जिन जिन में कहानी को कहने की एक विशेष योग्यता होती है जिनके पास एक कहानी होती है एक अमूर्त विषय नहीं होता है उनके पास श्रेणी नहीं होती है उनके पास कहानी के पात्र होते हैं जिन्हें वह अपने पॉडकास्ट में जीवंत कर देते हैं आसान भाषा में कहें तो सामान्य बातचीत के इतर उनका एपिसोड कहानी को कसावट के साथ कहता है जिससे कि सुनने वाला उसके साथ जुड़ जाता है|
4.इस अवसर के लिए कितना तैयार हैं यह बताएं-
आपके लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि इसके तहत आपको 12 सप्ताह की विशेष प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराए जाएंगे हालांकि जो सबसे मजबूत प्रतियोगी है उसे पता है कि यह सब कुछ नहीं है लेकिन वह अपने आप को इस अवसर के लिए तैयार कर रहा है कि इस समय का इन संसाधनों का वह अपने पॉडकास्ट को बेहतर बनाने के लिए कैसे उपयोग कर सकता है और इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकता है
अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और अगर आप इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या आपकी रूचि इस विषय में हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस प्रोग्राम से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं|
How to Make Your Google Podcasts creator program Application Stand Out — Google Podcasts creator program: Learn how to submit your best application before the deadline of Sunday, August 2, 2020.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें