राज्य सरकार के आदेश अनुसार वर्ष 2021 के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा किया जाएगा
परीक्षा तिथि- 25 अप्रैल 2021 रविवार
समय
- प्रथम पारी में द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी- सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक
- द्वितीय पारी में लेवल वन कक्षा 1 से 5 के लिए परीक्षा होगी- दोपहर 2:30 से 5:00 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें- 14 अप्रैल 2021
आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 8 फरवरी 2021
चालान जमा कराने की अंतिम तिथि- 4 फरवरी 2021
रीट 2021 REET 2021 लेवल वन का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
level-2 का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
रीट 2021 REET 2021 लेवल वन का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
level-2 का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी भी तरीके से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
- सर्वप्रथम अपना नाम पिता का नाम माता का नाम परीक्षा का स्तर जैसे लेवल वन या लेवल 2 वह मोबाइल नंबर भरकर परीक्षा शुल्क का बैंक या ऑनलाइन भुगतान करेगा उसके पश्चात बैंक से शुल्क का सत्यापन होने के बाद आवेदन भरा जाएगा
परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क चालान या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ईमित्र के माध्यम से जमा कराया जा सकता है
- लेवल वन या लेवल 2 सिर्फ एक परीक्षा हेतु- ₹550
- level-1 और level-2 दोनों परीक्षाओं में भाग लेने हेतु- ₹750
आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लौटाया जाएगा
ऑनलाइन आवेदन भरते वक्त रखी जाने वाली सावधानियां
- किसी गलती की गुंजाइश ना हो इसलिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें उसे हाथ से भरें और अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले भरी गई प्रविष्टियों को स्वयं जांच लें साइबर कैफे या अन्य व्यक्ति पर भरोसा न करें
- एक बार फाइनल सबमिशन होने के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी
शैक्षणिक योग्यताएं
level-1 यानी कक्षा 1 से 5 तकके शिक्षकों के लिए योग्यता
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण वह प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 साल का डिप्लोमा
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं शिक्षा शास्त्र यानी विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
- स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
- नोट - डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
कक्षा छह से आठ या लेवल टू के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा अथवा
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं B.Ed पास अथवा
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय बीएड पास अथवा
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक अथवा
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं और 4 वर्षीय बीए बीएससी B.Ed
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा में पास
Level-1 के लिए परीक्षा की संरचना
- अधिकतम अंक- 150
- समय- 2 घंटा 30 मिनट
- प्रश्नों की संख्या- 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- बाल विकास एवं शिक्षण विधियां- 30 प्रश्न 30 अंक
- प्रथम भाषा- हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
- द्वितीय भाषा-हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
- गणित- 30 प्रश्न 30 अंक
- पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न 30 अंक
किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे
- बाल विकास व शिक्षण विधियां पेपर में 6 से 11 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाने के स्तर से शैक्षणिक मनोविज्ञान उनके मानसिक स्तर उनकी आवश्यकता और अंतर क्रिया वह अच्छे शिक्षक के गुण और विशेषताएं क्या होती है इत्यादि के बारे में जानकारी
- प्रथम भाषा व द्वितीय भाषा दोनों अलग-अलग भाषाएं आप ऑनलाइन आवेदन भरते समय चुन सकते हैं प्रथम भाषा द्वितीय भाषा से अलग होगी यानी कि दोनों भाषाएं एक नहीं हो सकती हैं
- प्रश्नों का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से होगा परंतु उनकी कठिनाई का स्तर कक्षा 10 का होगा
- प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगी
लेवल 2 या कक्षा 6 से 8 तक के लिए परीक्षा कार्यक्रम
- अंक- 150- ----150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे
- समय सीमा- 2 घंटा 30 मिनट
प्रश्न पत्र 4 खंडमें विभाजित होगा जो निम्नानुसार है
- बाल विकास एवं शिक्षण विधियां- 30 प्रश्न 30 अंक
- प्रथम भाषा- हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
- द्वितीय भाषा-हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती 30 प्रश्न 30 अंक
- चतुर्थ खंड में विषय के अनुसार 3 विकल्प है
- गणित व विज्ञान के लिए- 60 प्रश्न 60 अंक /
- सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु - 60 प्रश्न 60 अंक/
- अन्य विषय के शिक्षक हेतु - 60 प्रश्न 60 अंक
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का मापदंड कक्षा 6 से 8 तक राज्य सरकार के पाठ्यक्रम अनुसार होगा लेकिन कठिनाई का स्तर 12वीं कक्षा तक का होगा
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें
REET-2021 रीट 2021 में पास होने के लिए न्यूनतम अंक
सामान्य श्रेणी- 60 अंक
अनुसूचित जनजाति- 55 अंक
एससी ओबीसी ईडब्ल्यूएस एमबीसी - 55 अंक
दिव्यांग श्रेणी- 40 अंक
सहरिया जनजाति- 36
प्रतियोगी परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या मार्गदर्शन या सूचना या स्पष्टीकरण के लिए रीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/HsPage.php
विस्तृत विज्ञप्ति देखने के लिए क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें