आरबीआई ने ग्रुप बी अधिकारियों की सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक घोषणा 28 जनवरी 2021 को जारी की|
मूलतः तीन प्रकार के पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है-
- आरबीआई ग्रुप बी अधिकारी सामान्य श्रेणी-270 पद
- आरबीआई ग्रुप बी अधिकारी डीपीआर श्रेणी-आर्थिक और पॉलिसी अनुसंधान विभाग-29 पद
- आरबीआई ग्रुप बी अधिकारी डीएसआईएम श्रेणी- सूचना प्रबंधन पर सांख्यिकी विभाग-23 पद
योग्यता
- आरबीआई ग्रुप बी अधिकारी सामान्य श्रेणी के पदों के लिए 1 जनवरी 2021 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
आवेदन कैसे करें
- केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी भी तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
- आवेदन करने के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
- ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिए कुछ दिशा निर्देश अपेंडिक्स फर्स्ट में दिए गए हैं
अंतिम दिनांक
- आवेदन की अंतिम दिनांक 15 फरवरी 2021 है|
परीक्षा दिनांक
- आरबीआई ग्रुप बी अधिकारी सामान्य श्रेणी
- प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा- 6 मार्च 2021
- द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा- 1 अप्रैल 2021
सहायता केंद्र
- फॉर्म भरने में या पेमेंट करने में या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित किसी भी जानकारी यह समस्या के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और यदि आप मेल करते हैं तो विषय में 'RBI Officers in Grade 'Bजरूर लिखें
वेतन
- शुरुआती बेसिक पे 35150 प्रतिमाह+ DA,HRA,LA,FA,GA नियमानुसार
अवसर
- सामान्य श्रेणी के लिए केवल 6 चांस है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है
चयन प्रक्रिया
- भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी
- प्रथम व द्वितीय चरण ऑनलाइन परीक्षा होगी
- परीक्षा का तृतीय चरण साक्षात्कार है
परीक्षा शुल्क
- सामान्य श्रेणी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस-850
- एससी एसटी -100
- आवेदन करते वक्त ऑनलाइन फी भुगतान के समय जो भी अन्य चार्जेज होंगे वह आवेदक द्वारा दिए होंगे
- आवेदन करने के लिए RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें
आवेदन करने से पहले नीचे दी गई कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखें
- स्कैन फोटो (4.5cm × 3.5cm)- 20kb–50 kb
- स्कैन हस्ताक्षर- कैपिटल लेटर्स में हस्ताक्षर ना करें- 10kb – 20kb
- स्कैन बाएं हाथ का अंगूठा निशानी-10kb – 20kb
- स्कैन हस्तलिखित डिक्लेरेशन नीचे दिए गए अनुसार- 20kb–50 kb
“I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
चयन प्रक्रिया का पैटर्न व पाठ्यक्रम
प्रथम चरण-
- परीक्षा ऑनलाइन होगी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे
- अंक- 200
- समय- 120 मिनट
- परीक्षा तिथि- 6 मार्च 2021
अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जा सकती है
निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे
- जनरल अवेयरनेस
- अंग्रेजी
- क्वांटिटी एप्टिट्यूड
- रीजनिंग
द्वितीय चरण
प्रथम चरण में पास अभ्यर्थियों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी
तीन तरह के पेपर होंगे
अंक- 75
साक्षात्कार हिंदी या अंग्रेजी में दिया जा सकता है|
साक्षात्कार से पहले एक साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा इस टेस्ट का अंतिम चयन में कोई योगदान नहीं है
अंतिम चयन साक्षात्कार व द्वितीय चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर
विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें