कक्षा 10 विषय विज्ञान टॉपिक -केमिकल इक्वेशन एंड रिएक्शन भाग 3

 कक्षा 10 विषय विज्ञान टॉपिक -केमिकल इक्वेशन एंड रिएक्शन

 भाग 3


चिप्स तो हम सभी खाते हैं हमने देखे हैं उसमें हवा भरी होती है वह हवा क्यों भरी होती है

 क्या वह सिर्फ हवा होती हैं या कोई गैस होती है जिसका कोई स्पेशल रोल होता है उस गैस का इंपोर्टेंस क्या है 

केमिकल रिएक्शंस में कुछ एलिमेंट दुसरे  एलिमेंट को रिप्लेस कर देते हैं

डिस्प्लेसमेंट रिएक्शन में ज्यादा एक्टिव एलिमेंट कम रिएक्टिव एलिमेंट को रिप्लेस कर देता हहै  जैसे जब आयरन कॉपर सल्फेट के साथ रिएक्शन करता है तो कॉपर सल्फेट में से कॉपर रिप्लेस हो जाता है और आयरन सल्फेट बनता है इसी कारण आयरन नेल   पर  cu की पर चढ़ने के कारणभूरा  हो जाता है जबकि कॉपर सल्फेट आयरन सल्फेट में परिवर्तित हो जाता है तो सलूशन का रंग  fade हो जाता है

कुछ और एग्जांपल में जिंक कॉपर को रिप्लेस कर देता है और जिंक सल्फेट बनाता है 

इसी तरह lade cucl2  से रिएक्शन करके लेडक्लोराइड बनाता है

क्योंकि जिंक और लेड कॉपर से ज्यादा रिएक्टिव एलिमेंट है 

 

दो रिएक्टेंट्स के बीच यदि आयन का एक्सचेंज होता है तो उसे डबल डिस्प्लेसमेंट रिएक्शन कहते हैं

AB+CD       →AC+BD

इस रिएक्शन में बीआरसी आपस में एक्सचेंज हो जाते हैं इस तरह की रिएक्शन में  एक ऐसा सब्सटेंस बनता है जो पानी में नहीं घुलता  है उसे precipitate. कहते हैं 

ऐसी कोई सी भी रिएक्शन जिसमें  precipitate व्बनता है उसे precipitation रिएक्शन कहते हैं

जैसे सोडियम सल्फेट बेरियम क्लोराइड से रिएक्शन करके सोडियम क्लोराइड और बेरियम सल्फेट बनाता है 

इस  रिएक्शन बेरियम सल्फेट का वाइट precipitate   बनता है जबकि सोडियम क्लोराइड पानी में घुलनशील अवस्था में रहता हूं 

 

किसी रिएक्शन में कंपाउंड या एलिमेंट में ऑक्सीजन add होने  पर उस कंपाउंड या एलिमेंट का ऑक्सीडेशन हो जाता है

जैसे मैग्नीशियम के रिबन को ऑक्सीजन की प्रेजेंट में जलाने पर मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है इस रिएक्शन में मैग्नीशियम का ऑक्सीडेशन हो रहा है यानी कि मैग्नीशियम में ऑक्सीजन ऐड हो रहा हूं 

और यदि रिएक्शन के दौरान किसी कंपाउंड में से ऑक्सीजन का लॉस होता है या ऑक्सीजन निकल जाती है तो उस कंपाउंड का रिडक्शन हो जाता है 

यदि किसी रिएक्शन में एक रिएक्टेंट का  ऑक्सीडेशन हो और दूसरे रिएक्टेंट का  रिडक्शन हो रहा हो  यानी ऑक्सीडेशन रिडक्शन दोनों साथ साथ हूं तो उस रिएक्शन को रेडॉक्स रिएक्शन कहते हैं

कॉपर पाउडर को ऑक्सीजन की प्रेजेंट में जलाने पर कॉपर का ऑक्सीडेशन हो जाता है और कॉपर ऑक्साइड बनता है जो काले कलर का होता है और यदि इस मिक्सर पैसे हाइड्रोजन गैस गुजारी जाती है तो रिवर्स रिएक्शन होती है और कॉपर दोबारा बन जाता है जो भूरे कलर का होता है जैसा कि हम देख सकते हैं कॉपर ऑक्साइड में से ऑक्सीजन निकल रही है तो कॉपर ऑक्साइड का रिडक्शन हो रहा है और हाइड्रोजन गैस में ऑक्सीजन जोड़ रही है तो उसका ऑक्सीडेशन हो रहा है 

 

जिंक ऑक्साइड कार्बन से रिएक्शन करके जिंक और कार्बन मोनोऑक्साइड बनाता है इस रिएक्शन जिंक का रिडक्शन और कार्बन का ऑक्सीडेशन हो रहा है क्योंकि जिंक में से ऑक्सीजन निकल रही है

 

जब भी कोई कंपाउंड रिएक्शन के दौरान ऑक्सीजन अगेन करता है या हाइड्रोजन का लॉस होता है तो उसका ऑक्सीडेशन होता है 

और यदि रिएक्शन के दौरान उस कंपाउंड में से हाइड्रोजन ऐड होती है और ऑक्सीजन का नाश होता है तो उसका रिडक्शन हो जाता है

MnO2 +4HCl        →   MnCl  +   H2O   +    Cl2

HCl is oxidised to Cl2

MnO2 is reduced to MnCl2.

जैसे मैग्नीशियम ऑक्साइड एचसीएल से रिएक्शन करके मैग्नीशियम क्लोराइड और H2O बनाता है इस रिएक्शन में एचसीएल का ऑक्सीडेशन हो रहा है क्योंकि हाइड्रोजन निकल रही है और मैग्नीशियम ऑक्साइड का रिडक्शन हो रहा है क्योंकि ऑक्सीजन निकल रही है

 

कॉमन लाइफ में ऑक्सीडेशन रिडक्शन रिएक्शन के  बहुत प्रभाव है 

जैसे मेटल्स सराउंडिंग की ऑक्सीजन या मॉइश्चर या एसिड से रियेक्ट  कर लेते हैं और ऑक्सिडाइज हो जाते हैं जिससे कि उनका डीके शुरू हो जाता है इस प्रोसेस को कोरोजन कहते हैं 

जैसे लोहे के आर्टिकल्स बहुत चमकीले होते हैं जब वह नए होते पर जैसे ही मॉइश्चर के संपर्क में आते हैं एक लाल पाउडर उन पर जमा हो जाता है सिल्वर पर ब्लैक कोटिंग हो जाती है और कॉपर पर हरि कोटिंग हो जाती है

कोरोजन से कार की बॉडी आयरन ब्रिज रैलिंग्स और शिप  खराब हो जाते हैं

डैमेज आयरन को रिप्लेस करने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है 

 

जब फैट या ऑयल का ऑक्सीडेशन होता है तो उनका टेस्ट और smell खराब हो जाता है वह खाने योग्य नहीं रहते इसलिए उनमें ऐसे सब्सटेंसस को ऐड किया जाता है जिससे उनका ऑक्सीडेशन रोका जा सके ऐसे सब्सटेंसस को एंटीऑक्सीडेंट कहते हैं 

 

फूड को एयरटाइट कंटेनर में रखने से ऑक्सीडेशन को रोका जा सकता है या कम किया जा सकता है आलू के चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है जिससे कि उसका ऑक्सीडेशन ना हो 

कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...