स्मार्ट वर्क या हार्ड वर्क

 स्मार्ट वर्क या हार्ड वर्क 



गधा बहुत मेहनती होता है जबकि नौकरी लोमड़ी की लगती है

 कंपटीशन एग्जाम वाले ध्यान दें

 समय और धन की बर्बादी ना करें

 दिमाग से काम ले

 

स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क इन दोनों के बारे में हम सब ने सुना

परंतु इस पर अमल कुछ ही लोग करते हैं और जो लोग करते हैं वह स्मार्ट हो जाते हैं

 

लड़का 5 साल से कॉन्स्टेबल की तैयारी में लगा हुआ है पटवारी की तैयारी में लगा हुआ आईएएस की तैयारी में लगा हुआ है बस लगा हुआ ही है नौकरी नहीं लग रही इरादे बिल्कुल मजबूत है इरादों में कहीं कोई कमी नहीं है 

पूरी ईमानदारी से मेहनत कर रहा है पर कहीं सिलेक्शन नहीं हो रहा क्यों

 

 लगा हुआ है मेहनत करने में दिशा और दशा से कोसो दूर है 

कंही कोई रणनीति नहीं है बस लगे हुए है 

 

इसका हल क्या है ?

इसी बात पर आज हम चर्चा करेंगे 

 

जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं योजनाबद्ध तरीके से करें 

ऐसी रणनीति बनाएं जो आपके हिसाब से सही हो ना की किसी दूसरे के द्वारा बताई गई हो 

क्योंकि अगर आपको स्वर्ग जाना है तो मरना भी आपको ही पड़ेगा 

 

एक बार जो रणनीति बना ली उस पर कायम रहे  हां थोड़ा बहुत लचीलापन हो सकता है पर विपरीत परिस्थितियां ना हो यानी जो किताबें एक बार आपने सेलेक्ट  कर ली उन पर ही अपना विश्वास रखें ऐसा ना हो की एक किताब को आधी पढ़ने के बाद उसे छोड़कर दूसरे खिताब को पढ़ें इससे आप न  घर के रहेंगे ना घाट के क्योंकि इससे समय की अनावश्यक बर्बादी होगी दोनों में से कोई भी किताब याद नहीं होगी क्योंकि समय की सीमा हमेशा होती है

 

पुराने प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें क्योंकि इससे आपको संबंधित एग्जाम के स्तर के बारे में पता चल सकेगा 

 

रिवीजन करने पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दो क्योंकि मायने यह रखता है कि आप  सवाल का  बिल्कुल सही जवाब दे पाए और रिवीजन से ही यह संभव है की नींद में भी आपसे कुछ प्रश्न किये जाये  तो आप उस प्रश्न का जवाब तुरंत दे सकें अन्यथा एग्जाम में सभी जवाब सही लगे सभी पढ़े हुए भी लगेंगे इस समस्या का हल सिर्फ रिवीजन है

 

सिलेबस के हिसाब से शॉर्ट नोट्स बनाएं तकरीबन 10 20 पेज के जिन से तुरंत रिवीजन हो जाए 

कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...