कक्षा 10 विषय विज्ञान टॉपिक -केमिकल इक्वेशन एंड रिएक्शन भाग दो

कक्षा 10 विषय विज्ञान टॉपिक -केमिकल इक्वेशन एंड रिएक्शन 

भाग दो 



केमिकल रिएक्शंस में कभी 2 कंपाउंड मिलकर एक कंपाउंड बनाते हैं और कभी एक कंपाउंड टूट कर दो कंपाउंड बनते हैं कभी एनर्जी रिलीज होती है कभी एनर्जी का यूज़ होता है कभी रिएक्शन होने के लिए कुछ स्पेशल कंडीशन की रिक्वायरमेंट होती है बिना उस स्पेशल कंडीशन के रेएक्शन परफॉर्म्ड नहीं की जा सकती है

केमिकल रिएक्शन के दौरान एक एलिमेंट के एटम दूसरे एलिमेंट के एटम में चेंज नहीं होते हैं

एटम्स ना  तो बाहर से ऐड होते हैं ना रिएक्शन में से कम होते हैं 

केमिकल रिएक्शन में नए कंपाउंड बनने के लिए पुराने बॉन्ड टूटते हैं और नए बॉन्ड बनते हैं 

8 तरह की केमिकल रिएक्शंस के बारे में हम पढ़ेंगे 

1.Combination Reaction

2.Exothermic Chemical Reactions

3.Decomposition Reaction

4.Thermal Decomposition.

5.Endothermic Chemical Reactions

6.Displacement Reaction

7.Double Displacement Reaction

8.Oxidation And Reduction


कांबिनेशन रिएक्शन में दो या ज्यादा कंपाउंड मिलकर एक सिंगल कंपाउंड बनाते हैं जैसे ए बी सी तीन कंपाउंड  मिलकर एक सिंगल कंपाउंड एबीसी बनाते हैं

कांबिनेशन रिएक्शन के कुछ एग्जांपल देखेंगे 

जैसे कैल्शियम ऑक्साइड h2o के साथ मिलकर कैलशियम हाइड्रोक्साइड का सलूशन बनाता है इस रिएक्शन में हीट जनरेट होती है इसका पता बीकर को हाथ से छू कर लगाया जा सकता है जिसमें दोनों रिएक्टेंस को मिलाया गया है रिएक्शन के बाद बीकर गर्म हो जाता है इस रिएक्शन में बहुत ज्यादा हिट जनरेट होती है इसलिए बीकर को हाथ लगाने से पहले सावधानी रखें

दूसरा एग्जांपल है कोयले का जलना इसमें कार्बन ऑक्सीजन की प्रेजेंट में जलता है और कार्बन डाइऑक्साइड जनरेट करता है इस रिएक्शन में भी heat

 जनरेट होती है

 तीसरा एग्जांपल है हाइड्रोजन गैस और ऑक्सीजन मिलकर h2o का फॉरमेशन करते हैं

*********************************************************************

अब हम डिस्कस करेंगे एग्जॉथर्मिक केमिकल रिएक्शंस के बारे में इन रेएक्शंस में प्रोडक्ट बनने के साथ हीट जनरेट होती है

कैल्शियम ऑक्साइड h2o के साथ मिलकर कैलशियम हाइड्रोक्साइड का सलूशन बनाता है इस रिएक्शन में हीट जनरेट होती है इसका पता बीकर को हाथ से छू कर लगाया जा सकता हैइस रिएक्शन के बारे में हम पहले भी पढ़ चुके हैं 

Ch4 मीथेन जिसे नेचुरल गैस भी कहते हैं ऑक्सीजन की प्रेजेंट में जलकर CO2 और  H2o प्रोड्यूस  करती है इस रिएक्शन में भी हीट  जनरेट होती है यह एक एग्जॉथर्मिक केमिकल रिएक्शन है

रेस्पिरेशन b1 एग्जॉथर्मिक केमिकल रिएक्शन है इस रिएक्शन में ग्लूकोस के मॉलिक्यूल ऑक्सीजन से  रियेक्ट  करके CO2 H2o जनरेट करते हैं और साथ में एनर्जी भी रिलीज होती है फूड का डाइजेशन होता है उससे ग्लूकोस के छोटे मॉलिक्यूल बनते हैं और ग्लूकोस रेस्पिरेशन रिएक्शन में  एनर्जी रिलीज करता हूं

वेजिटेबल के डीकंपोजिशन से कंपोस्ट बनाने की प्रोसेस में भी एनर्जी रिलीज होती है यह भी एक एग्जॉथर्मिक केमिकल रिएक्शन है

डीकंपोजिशन रिएक्शन में एक सिंगल कंपाउंड टूट कर सिंपल कंपाउंड बनाता है जब डीकंपोजिशन रिएक्शन में कंपाउंड को तोड़ने के लिए एनर्जी का यूज किया जाता है तो उसे थर्मल डीकंपोजिशन रिएक्शन कहते हैं 

फेरस सल्फेट के क्रिस्टल को गर्म करने पर फेरिक ऑक्साइड बनता है और सल्फर गैस निकलती है .फेरस सल्फेट का हरा कलर भी चला जाता है क्योंकि फेरिक ऑक्साइड बन जाता हैसल्फर की बहुत तेज स्मेल आती है इसलिए टेस्ट ट्यूब को अपने चेहरे सेदूर रखें 

कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैलशियम ऑक्साइड  बनता है और कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है 

इस रिएक्शन का  इंडस्ट्रीज में बहुत इंपोर्टेंट रोले  है जैसे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग 

कैल्शियम ऑक्साइड का कॉमन नेम क्विक लाइम है 

लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर लेड ऑक्साइड बनता है नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैस निकलती है इस रिएक्शन के दौरान जो ब्राउन फ्यूम्स निकलते हैं वह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के कारण होते हैं 

सिल्वर क्लोराइड का सनलाइट की प्रेजेंट में डीकंपोजीशन हो जाता है जिससे सिल्वर बनता है और क्लोरीन गैस निकलती है

सिल्वर ब्रोमाइड सनलाइट की प्रेजेंट में इसी तरह का व्यवहार करता है और सिल्वर और ब्रोमिन गैस में डीकंपोज हो जाता है इस रिएक्शन का यूज ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी में किया जाता है 

डीकंपोजिशन रिएक्शन में रिएक्टेंस के बीच के बांड को तोड़ने के लिए   एक्सटर्नल एनर्जी की रिक्वायरमेंट होती है यह हीट  के फॉर्म में हो सकती है लाइट के फॉर्म में हो सकती है या इलेक्ट्रिसिटी के फॉर्म में हो सकती है

 

रिएक्शन जिनमें एक्सटर्नल एनर्जी की रिक्वायरमेंट होती है रिएक्शन के होने के लिए उन्हें एंडॉथर्मिक केमिकल रिएक्शन कहते हैं हमने अभी  जो रिएक्शंस देखी है उनमें एनर्जी देकर कंपाउंड को तोड़ा गया है यह सभी रिएक्शन एंडॉथर्मिक केमिकल रिएक्शन hae

जैसे मैग्नीशियम के रिबन को ऑक्सीजन की प्रेजेंट में जलाया जाता है तो मैग्नीशियम ऑक्साइड का पाउडर बनता है यह एक एंडॉथर्मिक केमिकल रिएक्श है  क्योंकि इसमें बाहर से हीट दी जार रही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...