राजस्थान की भैंस वंशीय नस्लें

 राजस्थान की भैंस वंशीय नस्लें





1.मुर्रा भैस


शारीरिक विशेषताएँ -

  1. देशभर में पाई जाने वाली भैसों की नस्लों में यह नस्ल अधिक दूध देने के लिए प्रसिद्ध है।
  2. पशुओं का रंग गहरा काला।
  3. पूँछ पर काले बाल, झब्ये के बीच में कुछ सफेद बाल भी होते हैं।
  4. भैंस की आँखे चमकीली और छोटी
  5. दूध में वसा की मात्रा 7-8 प्रतिशत होने के कारण घी निकलता है।
  6. पीठ चौडी. एव सिर उभरा हुआ
  7. सींग गोल तथा घुमावदार
  8. कान छोटे, पतले व लटके हुए
  9. मैसों में गर्दन लम्बी और पतली और नर पशुओं में छोटी एवं अधिक मोटी व मजबूत



2.सूरती भैंस


शारीरिक विशेषताएँ -


  1. भैंस का मूल स्थान गुजरात
  2. निर लम्बा-चौडा एवं सींगों के बीच गोलाकार
  3. कान छोटे तथा उनके अन्दर की त्वचा लाल होती हैं।
  4. राजस्थान में यह नस्ल उदयपुर के आसपास व दक्षिण भाग में पाई जाती हैं।
  5. सूरती मेस की टागे अन्य नस्लों की अपेक्षा छोटी
  6. आले गोल एवं उमरी हुई होती है।
  7. सींग आकार में दरातीनुमा






कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...