पुरुषों में तनाव के मुख्य कारण




 वर्तमान समय में तनाव या डिप्रेशन   मुख्य समस्या का रूप ले रहा है| छोटी मोटी चिंताएं, परिवार के कुछ  मतभेद, लंबी बीमारी, इत्यादि समस्याएं मानवीय इतिहास में शुरू से रही है इसलिए अगर हम तनाव या डिप्रेशन की बात करें तो यह नया नहीं है लेकिन इसकी गंभीरता को समझना आवश्यक है क्योंकि तनाव के अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव हम समाज में देख रहे हैं बहुत से उदाहरण आसपास देख सकते हैं जैसे सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण और अन्य बहुचर्चित आत्महत्या इनका जिक्र आवश्यक है क्योंकि इनका गरीबी,पारिवारिक तनाव,आर्थिक समस्या या बीमारी से संबंधित कोई समस्या इत्यादि से इनका कोई लेना देना नहीं था,तो ऐसी क्या परिस्थितियां रही?कि इन्हें जीवन से हार माननी पड़ी


बहु चर्चित हस्तियों के अलावा सामान्य आदमी भी वर्तमान युग में तनाव से जूझ रहा है पुरुषों में तनाव आज एक गंभीर चिंता का विषय है



 तनाव से ग्रसित व्यक्ति को हम सलाह देते हैं कैसे उबर पाए लेकिन क्या कभी हमने उस तनाव के कारण को जानने का प्रयास किया है उनके मन में झांकने का प्रयास किया है क्योंकि तनाव  बढ़ाने में क्या समाज का योगदान नहीं है|


 इसलिए आज ऐसी मुख्य बातों पर चर्चा करेंगे जो यह बताती है कि पुरुषों में तनाव उनके आसपास के लोगों द्वारा  प्रतिदिन ऐसी बातें  या ऐसे वाक्य कहे जाने के कारण होता है


 प्रथम वाक्य- पारिवारिक जिम्मेदारी कौन निभाएगा?



  •  स्थाई नौकरी ढूंढने और परिवार को सहायता देने का दबाव एक अल्प मध्यमवर्गीय या औसत भारतीय परिवार के लड़के पर हमेशा से रहा है और यह अपेक्षाएं उस लड़के के जन्म लेते ही उसके साथ आती है|

  • परिवार या आसपास के लोगों द्वारा भी यह एहसास उसे हमेशा कराया जाता है कि यह अपेक्षा है  और अगर वह इन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता है तो शायद उसके जीवन का कोई मूल्य नहीं है|


  • हालांकि यह सब हमेशा सीधे तौर पर नहीं कहा जाता है  फिर भी कभी-कभी यह बहुत दर्दनाक हो सकता है क्योंकि 25 साल का होने तक यह अपेक्षा  कि उसे एक संतोषजनक आय अर्जित करनी ही चाहिए  इसका स्तर वास्तव में काफी चिंताजनक हो जाता है|

  • समाज में इस बात का आत्म अवलोकन आवश्यक है|समाज को समझना होगा कि जिम्मेदारी और दबाव दो अलग-अलग बातें हैं  इसे हम ऐसे समझ सकते हैं की जिम्मेदारी अपने आप से आती हैं और दबाव बाहर से


2.शारीरिक लक्षण या बनावट के बारे में कहना


  •  एक वैज्ञानिक तथ्य है कि प्रत्येक पुरुष के जींस अलग-अलग होते हैं हो सकता है कुछ पुरुषों में कुछ विशेष लक्षण जैसे दाढ़ी या स्तन सामान्य ना  हो जैसे दाढ़ी का बिल्कुल नहीं आना और स्तन का अधिक विकसित हो जाना|



  • आजकल यह सामान्य बात है कि इन विशेष लक्षणों की तरफ बार-बार इंगित करना जो कि अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव डालता है जब कि कोई भी पुरुष इन लक्षणों में कोई बदलाव नहीं कर सकता है|


3.मर्द को दर्द नहीं होता




  •  हमारे समाज की बहुत बड़ी विडंबना है एक पुरुष जो अपने दुख और कठिनाइयों को आंसुओं के द्वारा अभिव्यक्त करता है उसे कमजोर समझा जाता है हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बहुत सारे ऐसे कैंपेन चलाए गए हैं कि  पुरुष भी अपने दुख को व्यक्त कर सकता है लेकिन फिर भी यह धारणा प्रचलित है|
  •  भारतीय समाज में एक सामान्य वाक्य है लड़की है क्या?
  •  भारतीय समाज में प्रत्येक पुरुष को इस वाक्य का सामना अपने जीवन में एक बार तो करना ही पढ़ा होगा|
  •  पारिवारिक सदस्यों द्वारा ऐसा कहा जाना पुरुष के भावनात्मक अभिव्यक्ति को गहराई से और चिंताजनक स्तर पर प्रभावित करता है|


4. लड़का बहुत डरपोक है-




  • क्या पुरुष  किसी भी काम को करने में सक्षम है चाहे तार्किक स्तर पर  किया जाना संभव न हो|
  • कोई लड़का असंभावित काम करने का प्रयास करें और फेल हो जाए तो उसे साफ तौर पर कहा जाएगा फट्टू है क्या?
  • जैसे कि ब्रह्मांड में सिर्फ वही एक व्यक्ति है जो उस काम को करने में सक्षम नहीं है जबकि साधारणतया उस काम को ब्रह्मांड में किसी ने भी नहीं किया है|


5.बहुत शर्मीला है|


  • पुरुष पर भावनात्मक दबाव रहता है कि वह अपनी असुरक्षा की भावना को अभिव्यक्त ना करें उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वह उन भावनाओं की अभिव्यक्ति को अनुचित स्तर तक  दबाकर रखें सिर्फ इसलिए कि वह  पुरुष है 


6. तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं है क्या?

  •  स्कूल और कॉलेज के लड़कों के लिए यह इतना ज्यादा गंभीर सवाल हो गया है कि उन्हें झूठी कहानियों का सहारा लेना पड़ रहा है जो कि स्वयं पर एक अनावश्यक दबाव बनाती है|

  •  जबकि इस प्रतियोगी दुनिया में जब सभी लोग भावनात्मक स्तर पर आपको सिर्फ इसलिए नीचा दिखाना चाहते हैं कि आप मानसिक रूप से कमजोर होकर किसी भी लक्ष्य की ओर आगे नहीं बढ़ सके तब आपकी मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसी परिस्थितियों में सोशल मीडिया,पीयर प्रेशर,व्यक्तिगत संबंध काम का तनाव हमें भुला देता है खुश है तो खुश महसूस करें|


 कहानी का सार यह है कि जब बाहरी दबाव सामाजिक आर्थिक  दोनों चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं तो परिवार को एक सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए|


RCDF AND DUSS VACANCY -राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड


आरसीडीएफ और दुग्ध संघ में 503 पदों पर भर्ती


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर द्वारा   आरसीडीएफ और इससे संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ  मैं विभिन्न पदों के लिए  ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|



पदों की संख्या निम्नानुसार है- कुल पद- 503 


पदनाम

पदों की संख्या


महाप्रबंधक

4

उप प्रबंधक

27

सहायक प्रबंधक

96

सहायक लेखा अधिकारी

1

  सहायक डेरी केमिस्ट

10

बॉयलर ऑपरेटर

9

बॉयलर ऑपरेटर द्वितीय

22

कनिष्ठ अभियंता

1

प्रयोगशाला सहायक

46

डेयरी तकनीशियन

31

इलेक्ट्रीशियन

23

कनिष्ठ लेखाकार/ स्टोर सुपरवाइजर

48

ऑपरेटर

77

पशुधन  पर्यवेक्षक

7

रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर

20

फिटर 

15

वेल्डर 

6

हेल्पर 

27

डेयरी पर्यवेक्षक

33




पदों का विस्तृत श्रेणीवार या वर्गवार विभाजन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें क्लिक करें







आवेदन करने से पहले नीचे दी गई कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखें

  •  स्कैन फोटो (4.5cm × 3.5cm)-  20kb–50 kb 

  • स्कैन हस्ताक्षर - कैपिटल लेटर्स में हस्ताक्षर ना करें- 10kb – 20kb

  •  स्कैन बाएं हाथ का  अंगूठा निशानी-10kb – 20kb 

  •  स्कैन हस्तलिखित डिक्लेरेशन नीचे दिए गए अनुसार- 20kb–50 kb 

 “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.” 


 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


 राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट website CLICK HERE से ऑनलाइन आवेदन करें अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे


  •  ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 29 जनवरी 2021
  •  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 26 फरवरी 2021



आवेदन शुल्क


आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या आइएमपीएस या मोबाइल वॉलेट से स्वीकार किए जाएंगे

  • सामान्य श्रेणी/ क्रीमी लेयर ओबीसी/ एमबीसी-  1200/-
  •  एससी /एसटी /नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एमबीसी/ दिव्यांग- 600/-


विशेष नोट -यदि कोई अभ्यर्थी 1 से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और अलग से ही शुल्क जमा कराना होगा





RCDF EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD

 आरसीडीएफ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  क्लिक करें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो की जन्म दिनांक  है का प्रयोग कर निकाले जा सकते हैं| अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी को संभाल कर रखें


चयन परीक्षा पैटर्न


  •  परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी
  • परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
  •  परीक्षा की तिथि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी
  •  परीक्षा के लिए समय सीमा-120 मिनट/90 मिनट या 60 मिनट  यह विभिन्न पदों के लिए भिन्न हो सकती है
  •  जैसे महाप्रबंधक पद के लिए 90 मिनट की परीक्षा होगी अन्य के लिए 60 मिनट
  •  नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है





RCDF EXAM SYLLABUS DOWNLOAD


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें



AGE LIMIT

आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष

आयु में छूट राज्य सरकार के नियमानुसार हैं|





RAJASTHAN PTET 2021 ONLINE APPLICATION FORM- राजस्थान पीटीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन

 



राजस्थान पीटीईटी सत्र 2021-2022 के लिए आवेदन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आमंत्रित किए जाते हैं|

अधिसूचना संख्या 01 /2021   दिनांक 27 /1/ 2021


 सत्र 2021 22 के लिए B.Ed पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. B.ed और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के प्रवेश हेतु इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे





RAJASTHAN PTET 2021 ONLINE APPLICATION FORM DATE, EXAM DATE

राजस्थान पीटीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन तिथि,परीक्षा तिथि

  • आवेदन भरने की तिथि- 3 फरवरी 2021 से शुरू
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021
  • परीक्षा तिथि- 16 मई 2021 रविवार



RAJASTHAN PTET 2021 FORM FEE


  • राजस्थान पीटीईटी वर्ष 2021 के  लिए आवेदन  शुल्क- ₹500
  •  परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग अथवा ईमित्र से कर सकते हैं
  •  यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नगद करना चाहते हैं फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेंट इनवॉइस के माध्यम से ई-मित्र में जमा करा सकते हैं और अगले दिन आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं
  • किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2528034,2528035  संपर्क करें



RAJASTHAN PTET 2021 EDUCATIONAL QUALIFICATIONS


 राजस्थान पीटीईटी वर्ष 2021  के लिए शैक्षणिक योग्यता/ पात्रता


 1.प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट अथवा पीटीईटी 2021- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक


 न्यूनतम प्राप्तांक-

  • सामान्य वर्ग टाडा माडा  सहरिया  और ई डब्ल्यू एस-  स्नातक में  न्यूनतम 50%
  • एससी अथवा एसटी अथवा ओबीसी अथवा एसबीसी अथवा दिव्यांग अथवा विधवा /तलाकशुदा महिला- 
  • स्नातक में  न्यूनतम  45%


2.प्री  बीए  B.Ed/ बीएससी  B.Ed  परीक्षा 2021- 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा


 न्यूनतम प्राप्तांक-

  •  सामान्य वर्ग टाडा माडा  सहरिया  और ई डब्ल्यू एस-   12वीं में  न्यूनतम 50%
  •  एससी अथवा एसटी अथवा ओबीसी अथवा एसबीसी अथवा दिव्यांग अथवा विधवा /तलाकशुदा महिला- 

 12वीं में  न्यूनतम  45%


 स्नातक या 12वीं में  अध्ययनरत  छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं  बशर्ते काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम पात्रता प्राप्तांक सहित आ चुका  हो|


 आरक्षण

 राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा

 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत दिशानिर्देश ऑफिशियल वेबसाइट


RAJASTHAN PTET 2021 OFFICIAL WEBSITE


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया-


 ऑनलाइन भर एवं पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी व आवश्यक प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रखें जिन्हें काउंसलिंग के उपरांत आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है

 

नोट- मोबाइल नंबर एकदम सही भरें ताकि एसएमएस के माध्यम से सूचना सही पहुंच सके






RAJASTHAN PTET 2021 ADMIT CARD DOWNLOAD

 राजस्थान पीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड  डाउनलोड

 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


 एडमिट कार्ड  कब से डाउनलोड  किए जा सकते हैं इसकी सूचना हेतु राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहे

 www.ptetraj2021.com और www.ptetraj2021.org  


राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-REET) वर्ष 2021

राज्य सरकार के आदेश अनुसार वर्ष 2021 के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा किया जाएगा


परीक्षा तिथि- 25 अप्रैल 2021 रविवार 

समय

  •  प्रथम पारी में द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी- सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक
  •  द्वितीय पारी में लेवल वन कक्षा 1 से 5 के लिए परीक्षा होगी- दोपहर 2:30 से 5:00 तक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें-  14 अप्रैल 2021


आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 8 फरवरी 2021

 चालान जमा कराने की अंतिम तिथि- 4 फरवरी 2021

रीट 2021 REET 2021 लेवल वन का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

level-2 का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें




ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया


  • सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी भी तरीके से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा 
  •  सर्वप्रथम अपना नाम पिता का नाम माता का नाम परीक्षा का स्तर जैसे लेवल वन या लेवल 2 वह मोबाइल नंबर भरकर  परीक्षा शुल्क का बैंक या ऑनलाइन भुगतान  करेगा उसके पश्चात बैंक से शुल्क का सत्यापन होने के बाद आवेदन भरा जाएगा



 परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क चालान या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ईमित्र के माध्यम से जमा कराया जा सकता है

  • लेवल वन या लेवल 2 सिर्फ एक परीक्षा हेतु- ₹550
  •  level-1 और level-2 दोनों परीक्षाओं में भाग लेने हेतु- ₹750 

आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लौटाया जाएगा


ऑनलाइन आवेदन भरते वक्त रखी जाने वाली सावधानियां

  • किसी गलती की गुंजाइश ना हो इसलिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें उसे हाथ से भरें और अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले भरी गई प्रविष्टियों को स्वयं जांच लें साइबर कैफे या अन्य व्यक्ति पर भरोसा न करें 
  • एक बार फाइनल सबमिशन होने के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी



 शैक्षणिक योग्यताएं


 level-1 यानी कक्षा 1 से 5 तकके शिक्षकों के लिए योग्यता

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण वह प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 साल का डिप्लोमा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक
  •  न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं शिक्षा शास्त्र यानी विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  •  स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  •  नोट - डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं


 कक्षा छह से आठ या लेवल टू के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  •  स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा  अथवा
  •  न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं B.Ed  पास  अथवा
  •  न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय बीएड पास अथवा
  •  न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं और 4 वर्षीय बीए बीएससी B.Ed
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा में  पास



Level-1 के लिए परीक्षा की संरचना


  •  अधिकतम अंक- 150
  •  समय- 2 घंटा 30 मिनट
  •  प्रश्नों की संख्या- 150  ऑब्जेक्टिव प्रश्न
 प्रश्न पत्र- 5 खंड में विभाजित जो निम्नानुसार है
  1.  बाल विकास एवं शिक्षण विधियां- 30 प्रश्न 30 अंक
  2. प्रथम भाषा- हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती  30 प्रश्न 30 अंक
  3.  द्वितीय भाषा-हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती  30 प्रश्न 30 अंक
  4.  गणित- 30 प्रश्न 30 अंक
  5.  पर्यावरण अध्ययन   30 प्रश्न 30 अंक


  किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे


  •  बाल विकास व शिक्षण विधियां पेपर में 6 से 11 वर्ष तक  के बच्चों को पढ़ाने के स्तर से शैक्षणिक मनोविज्ञान उनके मानसिक स्तर उनकी आवश्यकता और अंतर क्रिया वह अच्छे शिक्षक के गुण और विशेषताएं क्या होती है इत्यादि के बारे में जानकारी
  •  प्रथम भाषा व द्वितीय भाषा दोनों अलग-अलग भाषाएं आप ऑनलाइन आवेदन भरते समय चुन सकते हैं प्रथम भाषा द्वितीय भाषा से अलग होगी यानी कि दोनों भाषाएं एक नहीं हो सकती हैं
  •  प्रश्नों का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से होगा परंतु उनकी कठिनाई का स्तर कक्षा 10 का होगा
  •  प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगी


 लेवल 2 या कक्षा 6 से 8 तक के लिए परीक्षा कार्यक्रम


  •  अंक- 150- ----150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे
  •  समय सीमा- 2 घंटा 30 मिनट

प्रश्न पत्र   4  खंडमें विभाजित होगा जो निम्नानुसार है

  1.  बाल विकास एवं शिक्षण विधियां- 30 प्रश्न 30 अंक
  2. प्रथम भाषा- हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती  30 प्रश्न 30 अंक
  3.  द्वितीय भाषा-हिंदी या अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या सिंधी या पंजाबी या गुजराती  30 प्रश्न 30 अंक
  4.  चतुर्थ खंड में विषय के अनुसार 3 विकल्प है

  •  गणित व विज्ञान के लिए-  60 प्रश्न 60 अंक /
  •  सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु -  60 प्रश्न 60 अंक/
  •  अन्य विषय के शिक्षक हेतु -  60 प्रश्न 60 अंक



ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का मापदंड कक्षा 6 से 8 तक राज्य सरकार के पाठ्यक्रम अनुसार होगा लेकिन कठिनाई का स्तर 12वीं कक्षा तक का होगा 



 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें 



REET-2021 रीट 2021 में पास होने के लिए न्यूनतम अंक

 सामान्य श्रेणी- 60 अंक 

 अनुसूचित जनजाति- 55  अंक

 एससी ओबीसी ईडब्ल्यूएस  एमबीसी - 55  अंक

 दिव्यांग श्रेणी- 40 अंक

 सहरिया जनजाति- 36


प्रतियोगी परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या मार्गदर्शन या सूचना या स्पष्टीकरण के लिए रीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/HsPage.php


विस्तृत विज्ञप्ति देखने के लिए क्लिक करें


भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...