करोड़ों लोग रेलवे /बैंक/कॉन्स्टेबल /पटवारी /ग्राम सेवक /अध्यापक /इत्यादि सेवाओं के फॉर्म भरते हैं


सफल कुछ ही होते हैं कारण

मेहनत की बात करें तो हर काम को  सफलता पूर्वक करने के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है मेहनत के बिना किसी भी काम को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी कुछ लोग ज्यादा सफल होते हैं

इसका क्या कारण है जबकि दोनों ने बराबर मेहनत की दोनों हमेशा साथ रहे 

यहां हम बात करेंगे स्मार्ट वर्क की जो हार्ड वर्क से ज्यादा महत्वपूर्ण है वर्क हम दोनों जगह कर रहे हैं लेकिन एक जगह हार्ड वर्क कर रहे हैं और स्मार्ट वर्क करें अब इन दोनों में फर्क क्या है यही हम आज आपको बताएंगे

 पहली बात स्मार्ट वर्क करने वाले हमेशा  एक कदम आगे  रहते हैं

अपने चारों तरफ क्या हो रहा है उससे उसके बारे में   जागरूक रहते हैं 

स्मार्ट वर्क आज जरूरत बन चुका है अब करोड़ों लोग रेलवे के लिए हॉस्टल के लिए फॉर्म भरते हैं सभी का सिलेक्शन   तो होगा नहीं स्मार्ट वर्क करेगा उसी का सिलेक्शन होगा 

स्मार्ट वर्क में निम्न बातें मुख्य है

 योजना बनाना

योजना पर कायम रहे

 योजना पर काम करना

 योजना में लचीलापन

 लोगों से एक कदम आगे रहना

कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...