VMOU BLIS 07- अति लघु उत्तरीय प्रश्न-VERY SHORT ANSWER TYPE

VMOU BLIS 07 SOLVED

QUESTION BANK

ASSIGNMENT

OLD PAPER

 अति लघु उत्तरीय प्रश्न


1.पोप्सी का विस्तारित रूप बताइए?

अभीधारणा आधारित क्रम परिवर्तन विषय  अनुक्रमणिकरण

(Postulate based Permuted Subject Indexing-POPSI) 


 2.यूजिन  गार फील्ड किस अनुक्रमणिकरण  से संबंधित है?

उद्धरण अनुक्रमणिकरण (Citation Indexing)



 3.श्रंखला अनुक्रमनीकरण के प्रतिपादक कौन हैं?

रंगनाथन



4.सूचना  स्रोत की श्रेणियों का उल्लेख कीजिए?

तीन श्रेणी है

प्राथमिक 

द्वितीयक 

तृतीयक


 5.तृतीय सूचना स्रोतों के दो उदाहरण दीजिए?

 इस श्रेणी के स्रोतों के मुख्य प्रकार इस तरह है

 निर्देशिकाए 

वार्षिक पुस्तकें 

ग्रंथ सूचियों की सूची 

साहित्य दर्शिकाऐ



6. सूचना की विशेषताओं की चर्चा कीजिए?

स्वाभाविक विशेषताएं- सार पूर्ण,विश्लेषणशील, स्मरण शील,  नष्ट वान, प्रसार योग्य, अभी लिखित सूचना, अनुवाद योग्य, परिवर्तनशील

 पाठक निर्भर विशेषताएं- मूल्यांकन योग्य, व्याख्यान  योग्य,

 अन्य विशेषताएं- गतिशीलता 



 7.पाठकीय शिक्षण पाठकों को दिए जाने वाला वह निर्देश है  जिसकी सहायता से वे पुस्तकालय का प्रयोग कर सकें|

यह कथन किसका है-

(Mews) 


 8.ग्रंथ सूचियों की ग्रंथ सूची सूचना का किस प्रकार का स्रोत है?

तृतीय श्रेणी का सूचना स्रोत




 9.प्रेसिस का विस्तारित नाम बताइए


संरक्षित संदर्भ अनुक्रमणिकरण पद्धति (Preserved Context Indexing System- PRECIS) 



 10.इंडियन साइंस एब्स्ट्रेक्ट के प्रकाशक का नाम बताइए

इस मासिक सार करण पत्रिका का प्रकाशन इन्सडॉक्   दिल्ली द्वारा 1965 से किया जा रहा है



  ११.पोप्सी के प्रतिपादक संस्थान का नाम बताइए

प्रलेखन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु -DRTC



 12.संदर्भ सेवा एक व्यक्तिगत सेवा है यह कथन किसका है?

मार्गरेट टू चिन्स



 13.सूचना के प्राथमिक स्रोत की परिभाषा दीजिए एवं दो उदाहरण भी दीजिए

प्राथमिक स्रोत मौलिक व प्रमाणिक होते हैं यह स्रोत साधारणतया ज्ञान प्रस्तुत करते हैं या ज्ञान की नई धारणाएं या व्याख्या में प्रस्तुत करते हैं इनमें सामूहिक सूचना नहीं होती है जैसे 

शोध पत्रिका के आलेख

विनिबन्ध

 प्रतिवेदन

 शोध प्रबंध 

पेटेंट



 14.जर्नल्स किस प्रकार का सूचना स्रोत है?

 प्राथमिक स्रोत


 15.सूचना के महत्व की चर्चा कीजिए

भौतिकवादी युग में बिना सूचना के मनुष्य अपनी प्रगति नहीं कर सकता 

देश का आर्थिक एवं वैज्ञानिक विकास उस देश के सूचना संसाधन पर निर्भर करता है



 16.प्रस्तुत संदर्भ सेवा से आपका क्या तात्पर्य है?

टाइम फैक्टर के आधार पर जो सेवा शीघ्र अति शीघ्र दी जा सके

रंगनाथन के अनुसार प्रस्तुत संदर्भ सेवा बहुत ही कम समय में और कुछ क्षणों में प्रदान की जाती है इसकी सीमा 5 मिनट से लेकर आधे घंटे तक है






 17.सूचना के द्वितीयक स्रोत से आपका क्या अभिप्राय है?

प्राथमिक स्रोत का प्रयोग आसान नहीं होता है इनको खोजना कठिन होता है इसलिए प्राथमिक स्रोत से ही संग्रहित व उन पर आधारित स्रोत जिसमें सूचना आसानी से मिल जाती है और सूचना को खोजना भी आसान होता है

द्वितीयक स्रोत प्राथमिक स्रोत के बाद तैयार किए जाते हैं इनमें दी गई सूचना संक्षिप्त एवं संगठित होती है जैसे

  •  पत्रिकाएं
  •  सारपत्रिकाएं
  •  ग्रंथ सूचियां
  •  संदर्भ ग्रंथ- विश्वकोश शब्दकोश हस्त पुस्तिका 



 18.सारकरण पत्रिकाएं किस प्रकार की सूचना स्रोत है

  •  द्वितीयक स्रोत 



19.केमिकल एब्स्ट्रेक्ट के प्रकाशक का नाम बताइए

  • अमेरिकन केमिकल सोसायटी का विभाग केमिकल एब्स्ट्रैक्ट्स सर्विस द्वारा 1907 से प्रकाशित


20.CAS  और SDI के विस्तारित रूप लिखिए

  •  CAS-सामयिक  अभिज्ञता सेवा
  • SDI- चयनित सूचना प्रसार सेवा


 21.व्याप्त संदर्भ सेवा में कितना समय प्रस्तावित है

 कोई निश्चित समय प्रस्तावित नहीं है यह 5 मिनट से लेकर कुछ हफ्तों तक हो सकता है



 22.सदर्भ लाइब्रेरियन के व्यक्तिगत गुण बताइए.

  1.  सेवा के प्रति समर्पित
  2.  अध्ययनशील तथा अधिक जानने की इच्छा
  3.  हंसमुख तथा मृदुभाषी
  4.  मित्रतापूर्ण व्यवहार
  5.  विवेक
  6.  सहनशीलता


कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...