राजस्थान भूगर्भीय शैल समूह


 

 

राजस्थान भूगर्भीय शैल समूह

  1. राजस्थान भूगर्भीय शैल समूह खनिज संसाधनों विशेषत: लिग्नाइट कोयला, खनिज तेल एवं गैस, टंग्स्टन, सीसा-जस्ता, जिप्सम. ग्रेनाइट, संगमरमर, अभ्रक आदि की उपलब्धता की दृष्टि से समृद्ध हैं।
  2. राजस्थान में आर्कियन युग की प्राचीनतम कायान्तरित चट्टानों से लेकर अभिनव युग की नवीनतम जलोढ़क चट्टानें उपलब्ध हैं।
  3. राज्य के पूर्वी क्षेत्र के धौलपुर एवं करौली जिलों में लाल पत्थर' के महत्वपूर्ण भंडार (जमाव) पाये गये है। 
  4. जैसलमेर क्षेत्र में मेसोजाइक क्षेत्र की शैलों में चूना पत्थर के उत्तम कोटि (Stecl Grade Lime Stone) के भंडार पाये गये हैं।
  5. राजस्थान की प्राचीनतम चट्टानें 'बेण्डेड नाइसिक कॉम्प्लेक्स' के नाम से जानी जाती हैं। 
  6. राज्य के पश्चिमी भाग में जोधपुर नगर के निकट सैण्डस्टोन, जालौर-सिवाना के निकट ग्रेनाइट एवं मालानी क्षेत्र में rayolite महत्वपूर्ण जमाव हैं।


राजस्थान के महत्वपूर्ण शैल समूह एवं उनका विस्तार
1जलोढ़क क्षेत्रसम्पूर्ण उत्तरी एवं पश्चिमी राजस्थान
2टर्शियरी युगफलौदी (जोधपुर) एवं जैसलमेर क्षेत्र
3ड्रेकन ट्रेपझालावाड़, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा क्षेत्र
4मारवाड़ महासंघजोधपुर-बालेसर क्षेत्र
5मालानी आग्नेय समूहबाड़मेर, जालौर, जोधपुर क्षेत्र
6विंध्यन महासंघहाड़ौती एवं डांग क्षेत्र
7ऐरिनपुरा ग्रेनाइटजालौर, पाली एवं सिरोही जिले
8देहली महासंघभरतपुर, अलवर सहित अरावली पर्वतमाला का अधिकतम क्षेत्र
9भीलवाडा महासंघराजस्थान का पूर्वी मैदान
10अरावली महासंघदक्षिणी अरावली क्षेत्र (उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले)


 

कोई टिप्पणी नहीं:

भारत में महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य - एक संक्षिप्त विवरण

मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के संबंध में लिंग एक महत्वपूर्ण निर्धारक है मनोवैज्ञानिक विकारों का जो साइकोलॉजिकल पैटर्न महिलाओं में पुरुषों ...